राठौर समाज के पदाधिकारी युवक युवतियों के लिए करेंगे वर वधू की तलाश
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मां-बाप को अपने विवाह योग्य संतान की बढ़ती उम्र सताने लगी है। कोरोना के चलते अपनी संतान के लिए वर-वधू की तलाश करना दुभर सा हो गया है। इस समस्या से राहत दिलाने के लिए मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा द्वारा जीवनसाथी प्रकोष्ठ का गठन किया गया। राठौर समाज जीवनसाथी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्की राठौड़ बमनाला एवं प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र राठौर हरदा, सोनी राठौर भोपाल, रामनरेश राठौर भिण्ड, बृजेश राठौर अशोकनगर द्वारा इंदौर संभाग की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें इंदौर संभाग संयोजक के पद पर विशाल राठौर इंदौर को नियुक्त किया गया साथ ही तरुण राठौर देशगांव खंडवा, अजय राठौर बुरहानपुर, हितेश राठौड़ अलीराजपुर, कन्हैया राठौड़ मनावर धार, कुशल राठौर पेटलावद झाबुआ, उमेश राठौड़ पलसुद बड़वानी, दीपक राठौड़ उमरखली खरगोन, अभिजीत सिंह राठौर इंदौर को जिला संयोजकों के पद पर नियुक्त किया गया।
जीवनसाथी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी बनने से राठौर समाज में हर्ष व्याप्त है। समाज बंधुओं द्वारा जिला संयोजक पद पर आसीन हुए सभी युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही है।