हितेश राठौड़ /जोबट (आलीराजपुर)
सरकारी विपणन संस्था उदयगढ़ के राजेन्द्र राठौड़ ओर धनालाल राठौड़ की माता श्री ग्यारसी बाई का दिनांक 11/01/2020 माघ कुष्ण पक्ष एकम को प्रातः ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया दोनों पुत्रों ने समाजजनो को अवगत करवाया की माताजी नेत्रदान की घोषणा पूर्व में ही कर चुकी है राठौड़ समाज अध्यक्ष किशनलाल राठौड़ ने गायत्री शक्ति पीठ जोबट के नेत्र संकलन केंद्र व्यवस्थापक डॉ. शिवनारायण सक्सेना को परिवार की भावना से अवगत कराया नेत्र संकलन केंद्र के सहायक जयप्रकाश शर्मा और आई टेक्नीशियन अजमेर सिंह डावर ने राठौड़ परिवार के निवास पर पहुचकर दोनों आंखों का कार्निया निकाले और सुमेर सिंह डावर के साथ तत्कार एम के इंटरनेशनल आई बैंक इंदौर के लिए भिजवाए गायत्री शक्ति पीठ जोबट की ओर से मृतात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर राठोड परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया राठौड़ समाज की ओर से क्षेत्र में यह राठौड़ समाज का 34 वा नेत्रदान है व ग्राम उदयगढ़ में पहली बार होने वाला नेत्रदान है और गायत्री शक्ति पीठ जोबट को अब तक जिले से 88 वा नेत्रदान प्राप्त हुआ...||
उदय गढ़ में हुआ नेत्रदान