रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता लाने वह उत्कृष्ट,सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य करने के लिये एक बार फिर 22 दिसम्बर 2019 को रतलाम जिले के बाजनखेड़ा में श्री मोहनलाल मुरलीवाला परिवार बाजनखेड़ा द्वारा आयोजित शिवमहापुराण में राठौड़ प्रयास ब्लड डोनेशन आलीराजपुर को राष्ट्रीय सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया है।आयोजित कार्यक्रम में रक्तदान के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने में योगदान के लिये पुरस्कार दिया गया। समारोह मेंं राठौड़ प्रयास ब्लड डोनेशन टीम आलीराजपुर से पीयूष राठौड़ को यह सम्मान मिला।यह सम्मान मध्यप्रदेश के साथ-साथ भारत के कई राज्य राजस्थान,गुजरात,छत्तीसगढ़, आदि राज्य के उन रक्तमित्रो को दिया गया, जो कई सालों से निरंतर जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराने एवं रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर मौके पर राठौड़ प्रयास ब्लड डोनेशन परिवार के रक्तदान करने वाले सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है। साथ ही शहर के गणमान्य लोग व बुद्धिजीवियों ने पूरे रक्तदान परिवार को बधाई दी है। पीयूष राठौड़ ने कहा यह सम्मान सभी रक्तविरों व रक्तमित्रो को सर्मिपत है। जो नियमित असहाय लोगो के लिए निस्वार्थ, स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं। जिनके सहयोग से राठौड़ प्रयास ब्लड डोनेशन जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर रहा है।साथ यह भी कहा - यह सम्मान मेरा सम्मान नहीं है ये तो सभी रक्तदाताओं व सभी रक्तमित्रो का सम्मान है