बैठक खाटू श्याम में 16 को


इंदौर ! अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की 3 वर्षीय कार्यकाल की अंतिम बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर के सानिध्य में खाटू श्याम में दिनांक 16 दिसंबर को होगी! महासभा के पदाधिकारियों व आमंत्रित सदस्यों के बीच महासभा का आय-व्यय प्रस्तुत कर महासभा को सहायता देने वाले वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा! उक्त बैठक  का निमंत्रण राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन सिंह राठौर व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर  राठौर क्रांती परिवार के गोविंद राठौर को देते हुए!